हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने वाले 5 हनुमान मंत्र


By Ashish Mishra29, Oct 2023 01:19 PMjagran.com

मंत्र

अक्सर कई लोगों को हेल्थ खराब रहता है। ऐसे लोगों को मंत्रों का जाप करना चाहिए। आइए जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए हनुमान जी के किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

भगवान हनुमान

भगवान हनुमान की पूजा करने से सारे दुख दूर होते है। इसके लिए हनुमान जी के मंत्रों को जाप करना चाहिए।

भयमुक्त

हनुमान जी ‘ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय’ के मंत्रों का जाप करने से भय समाप्त होने लगता है। इससे प्रेत बाधा भी दूर होता है।

सकारात्मक शक्तियां

बजरंग बली के ‘नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा’ मंत्रों का जाप करना बेहद लाभकारी होता है। इससे सकारात्मक शक्तियां मिलती हैं।

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास के लिए ‘ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा’ मंत्रों का जाप करना चाहिए।

दिमाग तेज

हनुमान जी के ‘मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन’ मंत्रों का जाप करने से दिमाग तेज होता है। इसके अलावा नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

रोगों से मुक्ति

रोगों से मुक्ति के लिए बजरंग बली के ‘ऊं हं हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे कार्यों में भी सफलता मिलती है।

मानसिक कष्ट

मानसिक कष्ट को दूर करने के लिए ‘मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

रविवार को करें ये उपाय, चमकेगा भाग्य