Prime Video पर हिंदी में मौजूद हैं ये फेमस हॉरर फिल्में, देखें लिस्ट


By Prakhar Pandey29, Oct 2022 03:23 PMjagran.com

द कॉन्जरिंग(2013)

द कॉन्जरिंग एक अमेरिकी सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म हैं। 2013 में रिलीज हुई कॉन्जरिंग फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी। यह फिल्म इस समय प्राइम पर मौजूद है।

एनाबेल कम्स होम(2019)

प्राइम वीडियो पर मौजूद एनाबेल कम्स होम की स्टोरी रियल लाइफ लाइफ से इंस्पायर हैं। कहानी एक गुड़िया की है जिसमें एनाबेल की आत्मा आ जाती है।

द कॉन्जरिंग 2(2016)

प्राइम पर मौजूद द कॉन्जरिंग 2 भी एक बेहतरीन हॉरर ड्रामा फिल्म हैं। कॉन्जरिंग फ्रेंचाइज की इस फिल्म का निर्देशन भी जेम्स वॉन ने किया हैं।

एनाबेल क्रिएशन(2017)

'एनाबेल क्रिएशन' एनाबेल सीरीज की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक हैं। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।

द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डु इट(2021)

कॉन्ज्यूरिंग के इस पार्ट में आतंक, हत्या और अज्ञात बुराई की डरावनी कहानी दिखाई गई हैं। प्राइम वीडियो पर मौजूद इस हॉरर फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया ग

आर्फन(2009)

2009 में रिलीज हुई ऑर्फन एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन जैम कॉलेट सर ने किया हैं। प्राइम पर यह फिल्म सिर्फ हिंदी सबटाइटल के साथ उपलब्ध है।

All Photo Credits: Instagram

कबीर सिंह फेम Nikita Dutta ने ब्लू जंपसूट में दिए सिजलिंग पोज