Happy Teacher's Day: 'जीतू भैया' के अलावा OTT के इन टीचर्स ने जीते लोगों के दिल


By Akanksha Jain05, Sep 2022 01:33 PMjagran.com

जितेंद्र कुमार

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया ने सबका दिल जीत लिया था। जीतू भैया एक फिजिक्स टीचर हैं, पढ़ाई के साथ-साथ फिलॉसाफी भी बच्चों को समझाते हैं।

प्रणय पचौरी

अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज क्रैश कोर्स की कहानी भी कोटा फैक्ट्री जैसी है। सीरीज में दिखाए गए सारे टीचर्स स्टूडेंट्स के बीच जीतू भैया वाला ही जादू बिखेरते हैं।

सनी हिंदुजा

TVF की वेब सीरीज एस्पिरेंट दिल्ली के राजेंद्र नगर में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की है। सीरीज की जान तो एस्पिरेंट्स हैं, जो जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दर्शाते हैं।

हुमा कुरैशी

जी 5 की वेब सीरीज मिथ्या में हुमा कुरैशी के किरदार ने जान डाल दी थी। वे टीचर की दुनिया के काले सच को दिखाती हैं कि एक अच्छा टीचर स्टूडेंट की लाइफ बेहतर कर देता तो एक घमंडी टीचर बर्बाद भी कर सकता है।

गौहर खान

एमएक्स प्लेयर की अपकमिंग वेब सीरीज शिक्षा मंडल, एजुकेशन सिस्टम में चल रही धांधली के बारे में बताएगी। शिक्षा मंडल 15 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

दीपेश सुमित्रा

TVF की वेब सीरीज फ्लेम्स यूं तो स्टूडेंट्स की कहानी हैं, लेकिन सीरीज के प्रदीप सर ने कहानी में जान डाल दी थी।

Photo Credit: Instagram

Pankaj Tripathi: सादगी से भरी है कालीन भैया पंकज त्रिपाठी की जिंदगी