हाल में आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की। जिसमें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहला स्थान मिला।
इस रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया हैं।
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टॉप-10 में अपनी एंट्री की। तिलक वर्मा ने 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर पहुंचे।
टी20 इंटरनेशनल बैटर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिल साल्ट है, जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड काबिज हैं।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रैंकिंग में 17 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स तीन पायदान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन 59वें स्थान पर पहुंचे हैं।
श्रीलंका के दाएं हाथ के कुसल मेंडिस 12वें स्थान पर और वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर शाई होप 21वें स्थान पर पहुंचे।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 10 स्थान के सुधार के साथ 45वें स्थान पर पहुंच गए। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।
हार्दिक पांड्या ने पहले नंबर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com