हार्दिक पांड्या ने तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड


By Farhan Khan07, Oct 2024 11:12 AMjagran.com

पहला टी20 मैच

रविवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में पहला टी20 मैच खेला गया। यह मैच रोमांचक से भरपूर था।

टीम इंडिया की जीत

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 11.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली। जिसमें उनका अहम रोल रहा।

नाबाद 39 रनों की पारी

पांड्या ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रनों की पारी खेली और एमएस धोनी की स्टाइल में छक्के से भारत को जीत दिलाई। यह पल ऐतिहासिक था।

विराट कोहली पीछे

इसके चलते पांड्या ने विराट कोहली को पीछे कर दिया है। पांड्या अब छक्के से मैच खत्म करने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

पांच बार छक्का मारा

पांड्या ने पांच बार छक्का मार भारत को जीत दिलाई है। पहले कोहली और पांड्या दोनों संयुक्त रूप से नंबर-1 पर थे।

धोनी और पंत

इस मामले में एमएस धोनी और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। दोनों ने तीन मैच छक्का मारकर जिताए हैं।

पहला मैच जीत भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन महिला बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में जड़े सबसे अधिक सिक्स