पति होंगे फिदा, Hariyali Teej पर ऐसे करें सोलह श्रृंगार


By Shradha Upadhyay05, Aug 2024 04:26 PMjagran.com

हरियाली तीज 2024

हर साल सुहागिन स्त्रियों का प्रमुख पर्व हरियाली तीज मनाया जाता है। इस साल तीज 7 अगस्त को मनाई जा रही है।

हरियाली तीज सोलह श्रृंगार

ऐसे में इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत और पूजापाठ करने के साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं। तो आज आपको हसीनाओं के कुछ लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं।

मिनिमल मेकअप

यदि आप इस तीज लहंगा कैरी कर रही हैं तो जान्हवी कपूर की तरह मिनिमल मेकअप विद मल्टी स्टोन नेकपीस और मैचिंग इयररिंग लुक ट्राई कर सकती हैं।

स्मोकी आई मेकअप

आप इस तीज कृति सेनन की तरह आंखों को स्मोकी टच दे सकती हैं और साथ में गोल्डन नेकपीस इयररिंग और बोड़ला एकदम ट्रेडिशनल लुक देगा।

शिमरी आई मेकअप

जैकलीन ने गोल्डन कलर के ऑउटफिट संग आंखों को गोल्डन शिमरी लुक दिया है। अपने लुक को डीवा ने हैवी गोल्डन नेकपीस झुमकी इयररिंग से हैवी लुक दिया है।

सॉफ्ट ग्लैम मेकअप

हरियाली तीज के लिए श्रद्धा आर्या के जैसा सॉफ्ट ग्लैम मेकअप भी बेस्ट रहेगा। इसके साथ हाथों की मेहंदी कुंदन नेकपीस लुक में चार चांद लगा रहा है।

ग्लॉसी मेकअप

न्यूली मैरिड इस तीज सुरभि चंदना की तरह ग्लॉसी मेकअप हैवी ज्वैलरी से अपना नूर बढ़ा सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लुक देगा।

न्यूड मेकअप लुक

बिपाशा बसु ने प्रिंटेड साड़ी के संग न्यूड मेकअप पर्ल नेकपीस मैचिंग मांग टीका और इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट किया है। जो शानदार लुक दे रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

ओटीटी पर मचेगा बवाल, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज