अतीस की जड़ से दूर होते हैं ये 5 बड़े रोग


By Ashish Mishra07, Jul 2024 10:30 AMjagran.com

अतीस की जड़

शरीर को रोगों से बचाने में अतीस की जड़ बेहद फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को हेल्दी रखते हैं?

अतीस की जड़ के फायदे

शरीर में इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए लेकर पाचन को दुरुस्त रखने तक अतीस की जड़ के कई फायदे हैं।

इन समस्याओं में है कारगर

अतीस की जड़ में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह बुखार, बालकों के उल्टी और खांसी की समस्या को दूर करने में बेहद कारगर है।

पाचन शक्ति को बढ़ाना

पाचन को मजबूत करने के लिए अतीस की जड़ से बने चूर्ण का सेवन कर सकते हैं। इससे उल्टी और बुखार जैसी समस्या भी दूर होने लगती है।

इम्यूनिटी कम मजबूत करना

शरीर में इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए अतीस की जड़ का काढ़ा पी सकते हैं। इसके लिए पानी में अतीस की जड़ को उबालकर शहद और नींबू रस मिला लें। इके बाद काढ़े को पी लें।

सर्दी-जुकाम से राहत

इस समस्या का सामना कर रहे लोगों को अतीस की जड़ के चूर्ण को शहद में मिलाकर खाएं। इससे सांस लेने में होने वाली परेशानी भी दूर होने लगती है।

स्किन के लिए फायदेमंद

चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को दूर करने के लिए अतीस की जड़ का उपयोग कर सकते हैं। इस जड़ का पाउडर बनाकर गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट तैयार लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाने से ग्लो बढ़ने लगता है।

दस्त की समस्या को दूर करना

अतीस की जड़ दस्त की समस्या को दूर करने में मददगार है। इसके लिए जड़ को पानी में उबालकर छानने के बाद पी लें।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

बारिश में हेयर फॉल कैसे रोके?