भृंगराज तेल से दूर करें सिरदर्द, त्‍वचा भी नहीं होगी ड्राई


By Amrendra Kumar Yadav12, Dec 2023 09:00 PMjagran.com

आयुर्वेद में भृंगराज का विशेष महत्व

आयुर्वेद में भृंगराज का विशेष महत्व है, इसका इस्तेमाल जड़ी बूटियों के रूप में किया जाता है। बालों और स्किन से जुड़ी समस्या में इसका उपयोग बहुत कारगर होता है।

भृंगराज का पौधा

भृंगराज का पौधा में दो तरह के फूल पाए जाते हैं, नीले और सफेद। इन फूलों से ही अर्क और दवाइयां बनाई जाती हैं जो कई परेशानियों में इस्तेमाल की जाती हैं।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुण

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं, भृंगराज तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

ड्राई स्किन की समस्या होती है दूर

भृंगराज के इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की सूजन, सोराइसिस की समस्या दूर होती है।

सिरदर्द से राहत

सिरदर्द की समस्या में भृंगराज तेल बहुत फायदेमंद होता है, इसमें पाए जाने वाले तत्व सिरदर्द को छूमंतर कर देते हैं। इसके इस्तेमाल से तनाव से भी राहत मिलती है।

मेमोरी बूस्ट करने में सहायक

भृंगराज तेल मेमोरी बूस्ट करने में सहायक होता है, इसके इस्तेमाल से आक्सीडेटिव तनाव कम होता है जो मेमोरी लॉस होने से बचाता है।

सफेद बालों के लिए फायदेमंद

आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं और गिरने लगते हैं। ऐसे में भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर बालों को मजबूत कर सकते हैं और सफेद होने से रोक सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सुबह इस समय खाएं अंकुरित मूंग, दूर होंगे ये 6 रोग