कई सारे गुणों से भरपूर है इलायची, जानें इसके अनगिनत फायदे


By Harshita Saxena26, Jan 2023 06:08 PMjagran.com

मुंह की बदबू करें दूर

नेचुरल माउथ फ्रेशनर होने की वजह से रोजाना इलायची खाने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है।

ग्लोइंग बनेगी स्किन

इलायची के इस्तेमाल से न सिर्फ आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम होंगे,बल्कि आपकी त्वचा में निखार भी आएगा।

पाचन के कारगर

अगर आप अपच, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी दिक्कतों से परेशान हैं, तो इसके लिए छोटी इलायची बेहद फायदेमंद है।

बॉडी होगी डिटॉक्स

नियमित रूप से छोटी इलायची खाने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मदद मिलती है।

छाले दूर करने में सहायक

अगर आप छालों से परेशान हैं, तो इसके लिए इलायची बेहद कारगर होगी।

खराश दूर करें

अगर आपके गले में खराश है या आवाज बैठी हुई है, तो सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले छोटी इलायची चबाकर खाएं।

खांसी का इलाज

खांसी से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो पान, अदरक, लौंग और तुलसी के पत्तों के साथ एक छोटी इलायची खाने से लाभ मिलेगा।

तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस की शानदार झांकियों की झलक