सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है दाल-चावल


By Amrendra Kumar Yadav17, Jun 2024 08:00 AMjagran.com

दाल-चावल का सेवन

दाल-चावल हमारी डाइट का अहम हिस्सा है। अधिकतर लोग दिन में एक बार दाल-चावल का सेवन तो करते ही हैं।

बनाने में आसान है यह डिश

दाल-चावल बनाना आसान है और इसे बनाने में समय भी कम लगता है। इस वजह से भी अधिकतर लोगों की पसंद है।

मिलते हैं भरपूर पोषक तत्व

दाल-चावल का सेवन करने से भरपूर पोषक तत्व मिलते हैं। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ए, विटामिन-डी, विटामिन-ई, विटामिन-बी1 आदि पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

दाल-चावल है प्रोटीन का रिच सोर्स

इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिससे शरीर की मसल्स मजबूत होती हैं और सेहत दुरुस्त रहती है। वहीं, अमीनो एसिड की कमी भी नहीं होती है।

वजन कम करने में मिलती है मदद

दाल-चावल में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ओवरईटिंग से बचते हैं।

पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त

इसका सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। इसके सेवन से गैस, पेट में होने वाली जलन और एसिडिटी से राहत मिलती है।

शरीर को मिलती है एनर्जी

दाल-चावल का सेवन करने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और एक्टिव रहकर काम करते हैं। यह शरीर के लिए बैलेंस्ड फूड माना जाता है, जिसके सेवन से पोषक तत्वों की पूर्ति होती है।

कई तरह की दालों का करें इस्तेमाल

दाल-चावल बनाने के लिए कई दालों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही इसमें तड़का लगाकर भी सेवन कर सकते हैं।

दाल-चावल का सेवन करने से शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं और शरीर हेल्दी रहता है। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

ज्यादा पानी पीने से शरीर में दिखते हैं ये 4 बदलाव