डायबिटीज समेत इन 7 समस्याओं में कारगर है जीरा


By Harshita Saxena02, Feb 2023 09:02 PMjagran.com

वजन कम करने में कारगर

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और जल्द ही अपने वजन को घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए जीरा काफी फायदेमंद होगा।

दिमाग तेज करें

राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6, जेक्सैन्थिन, नियासिन जैसे खनिजो और विटामिन से भरपूर जीरा दिमाग तेज करने में काफी कारगर है।

पाचन संबंधी परेशानियों में असरदार

जीरे में मौजूद थाइमोल और आवश्यक तेल पाचन को आसान करते हैं। साथ ही इसके सेवन से खाना तेजी से पचाने में भी मदद मिलती है।

त्‍वचा के रोग दूर होंगे

अगर आप प‍िंपल्‍स, एक्‍ने, दाग-धब्‍बे जैसी समस्‍याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए भुना जीरा फायदेमंद होगा।

डायबिटीज में फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो जीरा खाने से रक्त शर्करा के स्तर को कम करने मदद मिलती है।

हड्डियां करें मजबूत

जीरे में मौजूद कैल्शियम हड्ड‍ियों को मजबूत करता है। साथ ही विटामिन ए और बी12 भी ऑस्ट‍ियोपोरोसिस से लड़ने में मददगार हैं।

एनीमिया में असरदार

जीरे में मौजूद आयरन एनीमिया को दूर करने के साथ ही थकान और तनाव को भी कम करता है।

एनर्जी ड्रिंक सेहत पर डालता है बुरा असर, जानिए इसके नुकसान