केसर से शरीर को होते हैं कई फायदे, हेल्दी रहता है हार्ट


By Ashish Mishra11, Oct 2023 04:22 PMjagran.com

केसर

यह काफी सुगंध युक्त होता है। इसे मसालों में शामिल किया जाता है। आइए जानते हैं कि केसर खाने से शरीर को क्या फायदे होते हैं?

पोषक तत्व

केसर में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स होते हैं, जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं।

हार्ट के लिए फायदेमंद

केसर का सेवन करने से हार्ट हेल्दी रहती है। इसके अलावा यह ब्लड प्रशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण और विटामिन होता है। इसे खाने से चेहर पर नेचुरल ग्लोइंग आने लगती है। इसके अलावा मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलने लगता है।

पाचन को बेहतर करना

अगर आप पाचन जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके केसर काफी फायदेमंद हो सकता है। यह कब्ज और गैस जैसी समस्या को खत्म कर देता है।

बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करना

केसर के सेवन करने से बैड कोलेस्ट्राॅल कम होने लगता है। वहीं, यह गुड कोलेस्ट्राॅल को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

आंख की रोशनी के लिए फायदेमंद

केसर आंख के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। यह रोशनी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह मोतियाबिंद जैसी समस्या से भी बचाता है।

हेल्दी रहना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए केसर जैसे पोषक युक्त पदार्थों को डाइट में शामिल करना चाहिए। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

तस्वीर में छिपी मधुमक्खी ढूंढे तो जानें