लीची के बीजों में छिपे हैं सेहत से जुड़े ये राज


By Farhan Khan12, Jun 2024 12:42 PMjagran.com

गर्मियों में मिलने वाले फल

तरबूज से लेकर खरबूज तक गर्मियों में ऐसे कई फल मिलते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हाइड्रेट रखने में भी मदद करते हैं। लीची इन्हीं में से एक है।

लीची का सेवन

मीठे स्‍वाद के कारण लीची गर्मियों में कई लोगों का पसंदीदा फल होता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही कई सारे स्वास्थ्य लाभ देती है।

लीची के बीजों के फायदे

लीची के साथ-साथ इसके बीज भी गुणों की खान होते हैं। इसके बीजों के भी अपने ढेरों लाभ हैं। आइए लीची के बीजों के फायदे के बारे में जानते हैं।

दिल के लिए फायदेमंद

लीची के बीज का अर्क दिल के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसका अर्क कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने, सूजन को कम करने और हेल्दी ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने में मदद करता है।

शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट

लीची के बीज का अर्क पॉलीफेनोल्स, फ्लेवोनोइड्स और एंथोसाइनिन से भरपूर है, जो शरीर में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करते हैं।

हानिकारक फ्री रेडिकल्स का खात्मा

ये एंटी-ऑक्सीडेंट हानिकारक फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और कैंसर, डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

त्वचा रहती है हेल्दी

लीची के बीज के अर्क में मौजूद ज्‍यादा मात्रा में पॉलीफेनोल्स त्‍वचा की लोच और हाइड्रेशन में सुधार करते हैं।

झुर्रियां होती हैं कम

यह झुर्रियों को भी कम करते हैं, जिससे स्किन जवां और चमकदार दिखती है। ऐसे में आपकी स्किन पर एक भी दाग या धब्बा दिखाई नहीं देता।

इन सभी रोगों से निजात पाने के लिए आप लीची के बीज का अर्क तैयार कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हमें दोपहर के समय नींद क्यों आती है?