मदार का पौधा आध्यात्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पौधे का इस्तेमाल भगवान शंकर की पूजा में किया जाता है।
यह पौधा आध्यात्मिकता के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे बहुत सारी बीमारियां दूर रहती हैं।
आज हम आपको मदार के पौधे के पत्तों के फायदे के बारे में बताएंगे, जो मांसपेशियों से लेकर सिरदर्द में बेहद कारगर मानी जाती हैं।
मदार के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द या सूजन को कम करने में मददगार माने जाते हैं।
इसके लिए मदार के पत्तों को गर्म करें। गर्म करने के बाद इन पत्तों पर सरसों का तेल लगाएं। इसके बाद इन पत्तों को सूजन वाली जगह पर बांध दें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मदार के पत्तों में एनाल्जेसिक गुण पाया जाता है, जिससे आपका सिर दर्द कम होता है।
एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण से भरपूर मदार के पत्ते दाद और खुजली से राहत दिलाते हैं। इसके लिए मदार के पत्तों को पीस लें और दाद वाली जगह पर लगाएं।
मदार के पत्तों में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों की ऐंठन और तनाव को दूर करने में मदद करते हैं।
अगर आपको भी इनमें से कोई समस्या हैं, तो मदार के पत्ते जरूर इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com