मदार के पत्ते इन बीमारियों से आपको बचाएंगे


By Farhan Khan28, Jun 2024 05:26 PMjagran.com

मदार का पौधा

मदार का पौधा आध्यात्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पौधे का इस्तेमाल भगवान शंकर की पूजा में किया जाता है।

सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद

यह पौधा आध्यात्मिकता के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे बहुत सारी बीमारियां दूर रहती हैं।

मदार के पौधे के पत्तों के फायदे

आज हम आपको मदार के पौधे के पत्तों के फायदे के बारे में बताएंगे, जो मांसपेशियों से लेकर सिरदर्द में बेहद कारगर मानी जाती हैं।

सूजन या दर्द से निजात

मदार के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द या सूजन को कम करने में मददगार माने जाते हैं।

लगाने का तरीका

इसके लिए मदार के पत्तों को गर्म करें। गर्म करने के बाद इन पत्तों पर सरसों का तेल लगाएं। इसके बाद इन पत्तों को सूजन वाली जगह पर बांध दें।

सिर दर्द में आराम

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मदार के पत्तों में एनाल्जेसिक गुण पाया जाता है, जिससे आपका सिर दर्द कम होता है।

दाद और खुजली से राहत

एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण से भरपूर मदार के पत्ते दाद और खुजली से राहत दिलाते हैं। इसके लिए मदार के पत्तों को पीस लें और दाद वाली जगह पर लगाएं।

मांसपेशियों की ऐंठन होती है दूर

मदार के पत्तों में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों की ऐंठन और तनाव को दूर करने में मदद करते हैं।

अगर आपको भी इनमें से कोई समस्या हैं, तो मदार के पत्ते जरूर इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

बारिश में इन जगहों पर घूमना किसी जन्नत से कम नहीं