सफेद नमक की बजाय इस्तेमाल करें काला नमक, मिलेंगे कई लाभ


By Amrendra Kumar Yadav15, Jan 2024 01:11 PMjagran.com

सफेद नमक का इस्तेमाल

अधिकतर घरों में खाना बनाने में सफेद नमक का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि इस नमक में सोडियम का अधिक मात्रा पाई जाती है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है।

करें काला नमक का इस्तेमाल

ऐसे में सफेद नमक की बजाय काला नमक का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, इससे सेहत को कई लाभ मिलते है। काले नमक से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

काले नमक में पाए जाते हैं कई पोषक तत्व

काले नमक में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। काले नमक में एंटीऑक्सीडेंट्स की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है और सोडिमय की मात्रा कम पाई जाती है।

पाचन तंत्र होता है बेहतर

काले नमक का सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है, इससे गैस, ब्लोटिंग आदि की समस्या नहीं होती है। काले नमक के सेवन से खाना आसानी से पचता है।

दिल की सेहत के लिए अच्छा है काला नमक

काला नमक में पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है।

बालों के लिए भी है फायदेमंद

काला नमक बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसमें पाया जाने वाला सल्फर बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इससे बाल स्वस्थ और मजबूत रहते हैं।

मांसपेशियों की ऐंठन होती है कम

काले नमक के सेवन से मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है, इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम मांसपेशियों के लिए बहुत अच्छा होता है।

एनर्जी बढ़ती है

काले नमक के सेवन से भरपूर एनर्जी मिलती है जिससे बिना थके दिनभर काम करने में मदद मिलती है, इसमें सल्फर होता है जिससे हमें ऊर्जा मिलती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

तुलसी के रस से धूप से काली हुई त्वचा को साफ करें