गर्भवती खाएं ये चीजें, रहेंगी तंदुरुस्त


By Farhan Khan05, Apr 2023 02:05 PMjagran.com

गर्भवती महिलाएं

गर्मियां आते ही गर्भवती महिलाओं को अपनी हेल्थ और डाइट में बदलाव करने की आवश्यकता होती है।

पोषक तत्व

प्रेग्नेंट महिलाओं को डाइट में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, सही शुगर, फाइबर, फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए।

अन्य खाद्य पदार्थ

आज हम आपको विटामिन एवं अन्य मिनरल्स के अलावा जिंक से भरे ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे, जो गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है।

मीट

यह प्रोटीन और जिंक दोनों का ही एक बेहतरीन स्रोत होता है।

आयरन और विटामिन

केवल इसका एक सर्विंग 20 ग्राम प्रोटीन, 10 ग्राम फैट और 176 कैलोरी प्रदान करता है। इसमें आयरन और बी विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं।

प्लांट-बेस्ड प्रोटीन

छोले, दाल एवं बीन्स इन सभी को प्रोटीन, फाइबर तथा जिंक से भरपूर ऊर्जा का स्रोत माना जाता हैं।

न्यूट्रिशन

इन खाद्य पदार्थों को आसानी से सलाद, स्‍ट्‌यू एवं सूप में भी शामिल किया जा सकता है जिससे आपके भोजन के न्यूट्रिशन की मात्रा बढ़ सके।

साबुत अनाज

साबुत अनाज, जैसे गेहूं, क्विनोआ, चावल एवं ओट्स में कुछ मात्रा में जिंक मौजूद होता है।

डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट जिंक के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी के एक बेहतरीन स्रोत हैं। हड्डियों की हेल्थ को बनाए रखने के लिए ये पोषक तत्व बेहद जरूरी है।

प्रेग्नेंट लेडीज़ के लिए गर्मियों में फायदेमंद रहेगा इन चीज़ों का सेवन