अपनाएं ये उपाय, डिमेंशिया का खतरा होगा कम


By Farhan Khan07, Oct 2023 11:54 AMjagran.com

समस्याओं के शिकार  

भागदौड़ भरे जीवन में लोग शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं।

डिमेंशिया

इन दिनों लोग सबसे ज्यादा मेंटल हेल्थ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके चलते डिमेंशिया के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

मेमोरी लॉस की समस्या

डिमेंशिया में आम तौर पर मेमोरी लॉस की समस्या होती है। ऐसे में जरूरी है कि अपने दिमाग की तंदरुस्त बनाकर डिमेंशिया के खतरे को कम किया जाए।

डिमेंशिया के खतरे को ऐसे करें कम

ऐसे में आज हम आपको आप अपने मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और डिमेंशिया के खतरे को कम करने के लिए कुछ उपाय बताएंगे।

नट्स खाएं

नट्स हमारी याद्दाश्त बढ़ाने में काफी मददगार है। रोजाना एक मुट्ठी नट्स खाने से मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।  

ब्लड प्रेशर रखें कंट्रोल  

एक अध्ययन में पाया गया है कि बुढ़ापे में ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रखने से कॉग्नेटिव लॉस के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है, जो डिमेंशिया के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

फिजिकल एक्टिविटी

विभिन्न अध्ययनों में पता चला है कि फिजिकल एक्टिविटी डिमेंशिया के शुरुआत को देर तक रोकने में मददगार है।

पर्याप्त नींद लें

विशेषज्ञ भी लोगों को पूरी नींद लेने की सलाह देते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे डिमेंशिया का खतरा काफी बढ़ जाता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

करें ये योगासन, दिनभर रहेंगे ऊर्जा से भरपूर