मोमोज के हैं शौकीन तो इन तरीकों से बनाएं इसे हेल्दी


By Harshita Saxena25, Nov 2022 06:35 PMjagran.com

मैदे को कहे न

मोमोज बनाने के लिए अक्सर मैदा इस्तेमाल किया जाता है, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदेय होता है।

सेहत के लिए हानिकारक मोमोज

मोमोज से होने वाले हानिकारक प्रभावों की वजह से कई लोग अब इससे दूरी बनाने लगे हैं।

ऐसे बनाएं मोमोज को हेल्दी

ऐसे में आप कुछ बदलावों के साथ अपने पसंदीदा मोमोज को हेल्दी और स्वादिष्ट बना सकते हैं।

गेंहू के आटे का करें इस्तेमाल

सेहत के लिए हानिकारक मैदे की जगह आप गेंहू के आटे से घर पर हेल्दी मोमोज बना सकते हैं।

ताजी सब्जियों से बनाएं मोमोज

बाजार में मिलने वाले मोमोज के विपरीत आप घर पर इसे बनाते समय ताजी सब्जियों का इस्तेमाल करें।

पालक मोमोज करें ट्राई

इसे और ज्यादा सेहतमंद बनाने के लिए आप आटे में पालक मिलाकर पालक आटा मोमोज भी बना सकते हैं।

टमाटर की चटनी के साथ खाएं मोमोज

इसके अलावा आप लाल तीखी चटनी की जगह घर पर बनी स्वादिष्ट टमाटर की चटनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ragi Benefits: डायबिटीज के लिए रामबाण है रागी