ऐसे करें मॉर्निंग वॉक, घटेगा तेजी से वजन


By Farhan Khan27, May 2023 04:09 PMjagran.com

डाइटिंग

वजन कम करने के लिए अक्सर एक्सरसाइज और डाइटिंग पर ध्यान देने की बात कही जाती है।

मॉर्निंग वॉक

हालांकि मॉर्निंग वॉक भी वजन घटाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। लेकिन वॉक को अगर सही ढंग से किया जाए तो।  

सही तरीका

आज हम आपको मॉर्निंग वॉक के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपका वजन कम हो सकता है।

15,000 कदम

वजन कम करने के लिए रोजाना करीब 15,000 कदम चलें। आप स्मार्ट वॉच की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा तनाव बिल्कुल भी न लें।

ऊपर की ओर चले

हमेशा ध्यान रखें कि मॉर्निंग वॉक के दौरान ऊपर की ओर चले। ऐसा करने से आपकी ऊर्जा खर्च होगी और आपका फैट बर्न होने लगेगा।

टहलना

दिन में कम से कम 3 बार 20 मिनट तक टहलें। 15 से 20 मिनट की सैर ब्लड प्रेशर के लिए अच्छी होती है।

जब वक्त हो तब टहले

अगर आपके पास मॉर्निंग में टहलने का वक्त नहीं तो जब आपके पास टहलने का वक्त हो तब वॉक करें।

सीढ़ियों का इस्तेमाल करें

वॉक करते इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप ऑफिस में वर्क करते हैं और आपका ऑफिस दूसरी या तीसरी मंजिल पर हैं तो ऐसे में लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

इन 5 चीजों में सबसे ज्यादा होता है विटामिन बी-12