सर्दियों में सुबह की सैर करते समय हृदयरोगी इन बातों का रखे ध्यान


By Abhishek Pandey17, Nov 2022 04:01 PMjagran.com

हार्ट के मरीज

सर्दियों की शुरूआत के साथ ही हार्ट के मरीजों की मुश्किलें भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में उन्हे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होता है।

सुबह की सैर

ब्लडप्रेशर व हार्ट के मरीजों को ठंड में विशेष ध्यान रखते हुए खुद को पूरी तरह से गर्म कपड़ों में ढककर सुबह सैर के लिए निकलना चाहिए।

ज्यादा देर न करें सैर

हार्ट के मरीजों को ठंड में ज्यादा समय सैर नहीं करनी चाहिए।

चिकनाई युक्त भोजन से करें परहेज

इसके अतिरिक्त घी, तेल और चिकनाई वाला भोजन खाने से बचना चाहिए।

स्वास्थ्य परीक्षण

समय-समय पर डाक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। साथ ही समय पर दवाईयां खाते रहें।

उचित आहार

दिल के रोगी को स्वस्थ आहार और प्रतिदिन उचित नींद लेनी चाहिए और स्मोकिंग, तंबाकू का सेवन बंद कर देना चाहिए।

Vermicelli Recipes: बकरीद पर बनाएं ये शानदार रेसिपीज