ये हैं दुनिया के 5 सबसे भारी भरकम क्रिकेटर्स


By Farhan Khan05, Jan 2024 10:00 AMjagran.com

भारी भरकम क्रिकेटर्स

आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारी वजन के बावजूद कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स कायम किए।

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक का करियर भारी भरकम शरीर के बावजूद भी काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में 120 मैच खेले और 49.60 के औसत से 8830 रन बनाए।

अर्जुना रणतुंगा

श्रीलंका को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अर्जुना रणतुंगा भी भारी भरकम शरीर वाले खिलाड़ी थे। रणतुंगा ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में की थी। उन्होंने 93 मैचों में 35.69 की औसत से 5105 रन स्कोर किए हैं।

शेन वॉर्न

विश्व में अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले दिग्गज शेन वॉर्न ने 22 साल की उम्र में एक गोल-मटोल खिलाड़ी के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

डेविड बून

हैवी वेट शरीर वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी। बून ने टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 107 मैचों में 43.65 के औसत से 7422 रन बनाए हैं।

वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपनी टीम के लिए लगभग 50 टेस्ट मैच खेले. वारविक का वजन लगभग 133 किलोग्राम था। उन्हें बिग शिप के नाम से जाना जाता था।

ड्वेन लेवेरॉक

ड्वेन लेवेरॉक क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा वजनदार खिलाड़ियों में से एक हैं। ड्वेन का वजन करीब 136 किलोग्राम था। उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स कायम किए।

जेसी राइडर

न्यूजीलैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेसी राइडर का वजन साल 2008 में 100 किलोग्राम से भी ज्यादा था, जिसके बाद उन्होंने अपना 10 किलो वजन घटाया था और उसके बाद वन-डे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन क्रिकेटर्स के नाम रहा सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड