देश के कई राज्यों में मानसून अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। भारी बारिश से कई राज्यों के लोग त्रस्त हैं।
हिमाचल, उत्तराखंड में जगह-जगह भारी बारिश से सड़कें, पुल बह रहे हैं, लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ आई है और कई लोग जान गंवा चुके हैं।
विभाग ने आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है।
देश की राजधानी में भी आने वाले एक-दो दिन में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इन राज्यों में रविवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
देश-दुनिया की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com