बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते ऐसी मौसमी गतिविधियां बनी हैं।
देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है तो कई राज्यों में झमझाम बारिश देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दोनों राज्यों में कई जिलों में प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग ने यूपी की राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम के रेड अलर्ट के बीच उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है।