हेनले एंड पार्टनर्स ने जारी की इस साल के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग


By Harshita Saxena11, Jan 2023 09:43 PMjagran.com

जापान फिर नंबर वन

इस रैंकिंग में एक बार फिर जापान ने बाजी मारते हुए नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। यहां के लोग बिना वीजा 193 देशों में घूम सकते हैं।

दूसरे नंबर पर ये देश

वहीं, इस लिस्ट में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने दूसरा पायदान पर है, जहां के पासपोर्ट धारक 192 में घूम सकते हैं।

इन्हें मिला तीसरा स्थान

190 देशों में अपने पासपोर्ट धारकों को घूमने की अनुमति देने वाले जर्मनी, स्पेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

चौथे नंबर पर तीन देश

फ़िनलैंड, इटली और लक्ज़मबर्ग ने इस रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। यहां के नागरिक बिना वीजा 189 देश में जा सकते हैं।

इन देशों को मिला पांचवां स्थान

पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन हैं, जहां के पासपोर्ट धारक बिना वीजा 188 देश जा सकते हैं।

रैंकिंग में इन्हें मिला छठा पायदान

इस लिस्ट में फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम ने छठा स्थान हासिल किया है। इनके नागरिक बिना वीजा 187 देश घूम सकते हैं।

सातवें नंबर पर ये देश

बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स का पासपोर्ट में दुनिया में सातवां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है।

इन्हें मिला आठवां स्थान

बात करें आठवें पायदान की तो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है।

नौंवे नंबर पर इन देशों में मारी बाजी

इसके अलावा हंगरी और पोलैंड टॉप 10 की इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर हैं। यहां के लोग 184 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं।

लिस्ट में इन्हें मिला दसवां स्थान

इस सूची में आखिर में लिथुआनिया और स्लोवाकिया दसवें स्थान पर हैं। यहां के पासपोर्ट होल्डर 183 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

इस पायदान पर रहा भारत

वहीं, हमारा देश भारत इस लिस्ट में 85वें नंबर पर है,जहां के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 59 देशों में घूम सकते हैं।

टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से हो सकती हैं ये समस्याएं