साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स को अगर क्रिकेट हिस्ट्री का बैड बॉय कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
हमेशा गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले गिब्स हमेशा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में छाए रहे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर रहे गिब्स ने इंडिया के खिलाफ 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
गिब्स के क्रिकेट इतिहास की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए क्रमश: 6167, 8094 और 400 रन बनाए।
ऐसा बताया जाता है कि हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक पारी नशे की हालत में खेली थी।
यह मैच 12 मार्च, 2006 को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए वनडे में 433 रन बनाए थे।
इस दौरान गिब्स ने 434 रन का पीछा करते हुए 111 गेंद में 175 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में यह पारी खेली थी।
गिब्स ने कई साल बाद अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड' में इसका खुलासा किया था।
जिसमें गिब्स ने बताया कि उन्होंने मैच से पहली रात जमकर शराब पी थी, मैच के दौरान भी वह हैंगओवर में थे।