हर समय मुंह सूखना और गले के साथ ही होठों में भी ड्राइनेस फील होना ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत हो सकता है।
लगातार मुंह सूखना और बार-बार पानी या कुछ भी फ्लूइड लेने की इच्छा होना भी इस बात का संकेत होता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ा हुआ है।
प्यास के साथ ही बार-बार भूख लगना और थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ भी मीठा खाने की इच्छा होना भी ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने की निशानी हो सकता है।
हाई ब्लड शुगर का लेवल लंबे समय तक हाई रहने से आंखों की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंच सकता है, जिस से धुंधला दिखने की समस्या शुरू हो सकती है।
चोट लगने पर या कोई घाव होने पर इसे भरने में अधिक समय लगना भी हाई ब्लड शुगर लेवल की निशानी हो सकती है।
बार-बार किसी ना किसी तरह के इंफेक्शन की चपेट में आना और संक्रामक रोग जल्दी हो जाना इस बात की निशानी हो सकते हैं कि आपका ब्लड शुगर लेवल हाई है।
इसे “पॉलियूरिया” के नाम से भी जाना जाता है, बार-बार पेशाब आना यह समझने के लिए सबसे आसान संकेतों में से एक है कि आप के शुगर लेवल में कुछ गड़बड़ है।