हाई ब्लड शुगर के इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है सेहत पर भारी


By Priyanka Singh23, Apr 2023 01:18 PMjagran.com

मुंह सूखना

हर समय मुंह सूखना और गले के साथ ही होठों में भी ड्राइनेस फील होना ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत हो सकता है।

ज्यादा प्यास लगना

लगातार मुंह सूखना और बार-बार पानी या कुछ भी फ्लूइड लेने की इच्छा होना भी इस बात का संकेत होता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ा हुआ है।

ज्यादा भूख लगना

प्यास के साथ ही बार-बार भूख लगना और थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ भी मीठा खाने की इच्छा होना भी ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने की निशानी हो सकता है।

धुंधला दिखना

हाई ब्लड शुगर का लेवल लंबे समय तक हाई रहने से आंखों की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंच सकता है, जिस से धुंधला दिखने की समस्या शुरू हो सकती है।

घाव न भरना

चोट लगने पर या कोई घाव होने पर इसे भरने में अधिक समय लगना भी हाई ब्लड शुगर लेवल की निशानी हो सकती है।

इंफेक्शन होते रहना

बार-बार किसी ना किसी तरह के इंफेक्शन की चपेट में आना और संक्रामक रोग जल्दी हो जाना इस बात की निशानी हो सकते हैं कि आपका ब्लड शुगर लेवल हाई है।

यूरिन से जुड़ी समस्या

इसे “पॉलियूरिया” के नाम से भी जाना जाता है, बार-बार पेशाब आना यह समझने के लिए सबसे आसान संकेतों में से एक है कि आप के शुगर लेवल में कुछ गड़बड़ है।

इन समस्याओं में भूलकर भी न करें करेले का सेवन, जानें इसके साइड इफेक्ट्स