इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन बढ़ा है। इसमें टीवीएफ की अलग ही लोकप्रियता है। इस प्लेटफॉर्म से आई सीरीज लोगों द्वारा बहुत पसंद की गई हैं।
इसकी कुछ हाई रेटिंग सीरीज के बारे में बात करेंगे। इन सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 9 या उससे अधिक रेटिंग प्राप्त हुई है।
इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है।
एस्पिरेंट्स सीरीज का बेहतरीन किरदार संदीप भैया पर भी टीवीएफ ने एक सीरीज बनाई, इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग प्राप्त हुई है। संदीप भैया का किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
टीवीएफ द्वारा बनाई गई इस सीरीज में 4 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो जॉब छोड़कर स्टार्ट अप की शुरूआत करते हैं। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 9.1 मिली है।
गु्ल्लक में एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए, इसे आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग मिली है। इसके तीनों सीजन हिट हुए हैं।
इस सीरीज में देश के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के बारे में दिखाया गया है। इसे आईएमडीबी पर 9 रेटिंग प्राप्त हुई है। इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं। जीतू भैया का किरदार काफी पसंद किया गया।
टीवीएफ की यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई। इसे अमेजन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM