IPL 2025: इन खिलाड़ियों को रिटेंशन में मिला सबसे ज्यादा पैसा


By Farhan Khan01, Nov 2024 11:12 AMjagran.com

मेगा ऑक्‍शन

IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स के नाम जारी किए।

विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्‍लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली पर 21 करोड़ रुपये खर्च कर उन्‍हें अपने साथ जोड़ा।

रिटेंशन के सबसे मंहगे खिलाड़ी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें रिटेंशन में सबसे ज्‍यादा पैसा मिला। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानें।

हेनरिक क्‍लासेन

हेनरिक क्‍लासेन: 23 करोड़- सनराइजर्स हैदराबाद और विराट कोहली: 21 करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन: 21 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स और जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़- मुंबई इंडियंस

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़: 18 करोड़- चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रवींद्र जडेजा: 18 करोड़- चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

संजू सैमसन

संजू सैमसन: 18 करोड़- राजस्‍थान रॉयल्‍स और यशस्‍वी जायसवाल: 18 करोड़- राजस्‍थान रॉयल्‍स

राशिद खान

राशिद खान: 18 करोड़- गुजरात टाइटंस और पैट कमिंस: 18 करोड़- सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेंशन के सबसे मंहेग खिलाड़ी साबित हुए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

टेस्ट में ये भारतीय कप्तान घर में हारे सबसे ज्यादा मैच