आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और विभिन्न टीमों के बीच प्लेऑफ मैच खेले जा रहे हैं।
मंगलवार को आईपीएल क्वालीफायर -1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया।
मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए जबकि गुजरात 157 रन पर ऑल आउट हो गई।
आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है।
लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी का नाम आता है, जिन्होंने 14 मैच खेलते हुए कुल 730 रन बनाएं।
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स टीम के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुल 15 मैच खेलते हुए अब तक 722 रन बना चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के खतरनाक बैट्समैन विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से 14 मैच खेले हैं। इस दौरान शुभमन ने 639 रन बनाएं।
राजस्थान रॉयल्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक 14 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 163.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 625 का स्कोर बनाया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी डेवन कॉनवे लिस्ट में 5वें नंबर के खिलाड़ी है। डेवन ने 15 मैच खेलते हुए 625 रन बनाए।