टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


By Farhan Khan11, Mar 2023 02:50 PMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 200 मैच खेले जिसकी 329 पारियों में 53.78 की धमाकेदार औसत से 15921 रन बनाए।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान पोंटिंग ने 41 शतक व 62 अर्धशतक की मदद से कुल 13378 रन बनाए है।

जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए है। इस दौरान कैलिस ने 45 शतक व 58 अर्धशतक भी जड़े।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 161 मैच खेले जिसकी 291 पारियों में उन्होंने 45.34 की औसत से 12472 रन बनाए।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कुल 134 टेस्ट मैच खेले है, जिसकी 233 पारियों में उन्होंने 12400 रन बनाए है।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 232 पारियों में 52.88 की शानदार औसत से 11953 रन बनाए।

शिवनारायण चन्दरपोल

वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 280 पारियों में कुल 11867 रन बनाए है।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के महेला जयवर्धने अपने टेस्ट करियर में कुल 149 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान महेला ने 49.84 की औसत से कुल 11814 रन बनाए।

वनडे में पहला दोहरा शतक इस खिलाड़ी के नाम है कायम