इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज हम आपको आईपीएल की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
लिस्ट में पहले नंबर पर धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल आते है, गेल ने 23 अप्रैल 2013 को आरसीबी की ओर से पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रन बनाए थे।
केकेआर के बेहतरीन बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
बेहतरीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ टीम की ओर से कोलकाता टीम के खिलाफ एक पारी में 140 रन बनाने का स्कोर खड़ा किया था।
आरसीबी के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स लिस्ट में चौथे स्थान पर है। उन्होंने 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 133 रनों की शानदार पारी खेली थी।
किंग्स एलेवन पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज के एल राहुल ने 24 सितंबर 2020 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132 रनों की तूफानी पारी खेली हैं।
युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 मई 2018 को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
सन राईजर्स हैदराबाद के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 30 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ 126 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।