न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया है। रचिन का यह डेब्यू टूर्नामेंट है।
रचिन ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। रचिन भारत की धरती पर कई इतिहास कायम कर चुके हैं।
इस टूर्नामेंट में रचिन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। रचिन अब तक 9 मैचों में 565 रन बना चुके हैं। 25 साल की उम्र में विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू विश्व कप में सबसे अधिक 523 रन बनाए थे। इस मामले में रचिन ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है।
रचिन ने इस विश्व कप में 3 सतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। रन बनाने के मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक से आगे निकल गए हैं।
वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने विश्व कप के डेब्यू में साल 2019 में 474 रन बनाए थे। रचिन ने बाबर को पीछे कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजए बी डिवीलियर्स ने साल 2007 में अपना डेब्यू विश्व कप खेलते हुए 327 रन बनाए थे।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com