विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
विश्व कप के इतिहास में खिलाड़ियों के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। इन रिकॉर्ड की बराबरी करना मुश्किल है। ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे।
विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे।
इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन के खाते में विश्व कप में सर्वाधिक 2278 रन हैं।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। पोंटिंग ने विश्व कप के मैचों में 1743 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है। कुमार संगकारा ने विश्व कप में 1532 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लारा ने विश्व कप में 1225 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर आता है। डिविलियर्स के खाते में विश्व कप में 1207 रन दर्ज हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM