टी20 में इन खिलाड़ियों ने लगाया है विकेटों का अंबार


By Amrendra Kumar Yadav17, Jan 2024 09:30 PMjagran.com

टी20 फॉर्मेट

क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट सबसे पॉपुलर फॉर्मेट है, इस फॉर्मेट में अधिकतर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, हालांकि गेंददबाजों ने भी इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे।

टिम साउदी हैं नंबर 1 पर

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम पहले स्थान पर आता है। साउदी ने 120 मैचों में 155 विकेट हासिल किए हैं।

शाकिब अल हसन हैं दूसरे स्थान पर

बांग्लादेश के कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, शाकिब ने 117 मैचों में 140 विकेट लिए हैं।

राशिद खान

टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं, राशिद ने 82 टी20 में 130 विकेट लिए हैं।

ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर गेंदबाज ईश सोढ़ी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, सोढ़ी ने 108 मैचों में 130 विकेट हासिल किए हैं।

लसिथ मलिंगा

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पांचवे स्थान पर हैं, मलिंगा ने टी20 में 84 मुकाबले खेले और इस दौरान 107 विकेट हासिल किए।

आदिल रशीद

इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद ने टी20 में 104 मैच खेले हैं और 107 विकेट लिए हैं।

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटनर इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं, मिचेल सैंटनर ने 95 मैचों में 106 विकेट लिए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

T20 के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज