भले ही आज वनडे और टी 20 का जमाना है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम माना जाता है।
क्रिकेट में कई बेहद शानदार आंकडे़ होते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किए हैं और आंकड़े बनाए हैं।
ऐसे ही एक आंकडे की बात करेंगे, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में किन गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 133 मैचों की 230 पारियों में 800 विकेट लिए।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का, जिन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट लिए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। एंडरसन के खाते में 183 मैचों में 690 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले वह पहले तेज गेंदबाज हैं।
भारत के स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। इनके खाते में 132 मैचों में 619 विकेट हैं। एक मैच में 10 के 10 प्लेयर आउट करने का रिकॉर्ड इनके नाम है।
हाल ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में 5 वें नंबर पर हैं। उनके खाते में 167 मैचों में 604 विकेट हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com