विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Amrendra Kumar Yadav26, Aug 2023 10:00 PMjagran.com

विश्व कप 2023

विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। भारत इसका आयोजन करा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत में इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था।

जीतने की कोशिश

ऐसे में भारतीय टीम की दावेदारी अधिक मानी जा रही है और भारतीय टीम भी इसके लिए पूरी कोशिश करेगी कि वह ये विश्व कप जीतने में सफल रहे।

इतिहास दर्ज

विश्व कप के इतिहास में बहुत से इतिहास दर्ज हैं। आज हम कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

जहीर खान

इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है तेज गेंदबाज जहीर खान का, जिनके खाते में 23 मैचों में 44 विकेट दर्ज हैं।

जवागल श्रीनाथ

इनके खाते में भी विश्व कप में 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। श्रीनाथ ने 34 मैचों में ये विकेट हासिल किए।

मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है। शमी के खाते में सिर्फ 11 मैचों में 31 विकेट हैं।

अनिल कुंबले

कुंबले के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। अनिल कुंबले ने विश्व कप में 31 विकेट लिए हैं। 18 मैचों में यह खिताब अपने नाम किया है।

कपिल देव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव के खाते में 28 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने यह विकेट 26 मैचों में लिए हैं।

पढ़ते रहें

विश्व कप और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी