विश्वकप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Amrendra Kumar Yadav31, Oct 2023 10:00 PMjagran.com

विश्व कप

वनडे विश्व कप की शुरूआत साल 1975 में हुई है। प्रत्येक 4 साल में होने वाला यह विश्व कप इस बार भारत में हो रहा है।

रिकॉर्ड

विश्व कप के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं, जिनकी बराबरी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

विश्व कप में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किए हैं। ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2019 विश्व कप में सर्वाधिक 27 विकेट लिए थे। इस आंकडे को अब तक कोई नहीं छू पाया है।

ग्लेन मैक्ग्रा

आस्ट्रेलिया के ही एक और दिग्ग्ज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 2007 विश्व कप में 26 विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट में मैक्ग्रा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क

साल 2015 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 22-22 विकेट लिए थे।

जहीर खान

2011 विश्व कप में जहीर खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। जहीर ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 22 विकेट लिए थे।

शेन वार्न और ज्योफ अलॉट

साल 1999 के विश्व कप में आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न और न्यूजीलैंड के गेंदबाज ज्योफ अलॉट ने 20-20 विकेट लिए थे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup 2023: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज