भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 10 टीम खेल रही हैं।
उन गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने इस विश्व कप में विरोधी खिलाडियों को अपनी गेंदबाजी से धूल चटाई है।
इस लिस्ट में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका का नाम टॉप पर है। दिलशान ने इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 21 विकेट ले चुके हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज एडम जैंपा इस लिस्ट में 20 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसन इस लिस्ट में 17 विकेटलेकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। शमी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस विश्व कप में 16 विकेट लेकर संयुक्त रूप से मोहम्मद शमी के साथ चौथे स्थान पर हैं।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 15 विकेट लेकर 5वें स्थान पर हैं। बुमराह ने विश्व कप में बहुत किफायती गेंदबाजी की है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com