World Cup 2023: विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Amrendra Kumar Yadav10, Oct 2023 08:00 PMjagran.com

World Cup 2023

विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। सभी टीमें टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने की होड़ में लगी हैं। विश्व कप में खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। विश्व कप के इतिहास में कई खिलाड़ियों के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड हैं, जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है।

सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। इन गेंदबाजों ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ग्लेन मैक्ग्रा

आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। मैक्ग्रा ने विश्व कप में सर्वाधिक 71 विकेट लिए हैं। मैक्ग्रा का नाम आज भी दिग्गज गेंदबाजों में लिया जाता है।

मुथैया मुरलीधरन

दूसरे स्थान पर श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने विश्व कप में 68 विकेट अपने नाम किए।

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज अपने यूनीक एक्शन के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा विश्व कप में कुल 56 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वसीम ने विश्व कप में 55 विकेट अपने नाम किए।

मिचेल स्टार्क

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर हैं। स्टार्क इस लिस्ट के एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जो अभी क्रिकेट में सक्रिय हैं और 2023 विश्व कप का हिस्सा हैं। स्टार्क ने इसी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

चामिंडा वास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस लिस्ट में 6ठे स्थान पर हैं। चामिंडा वास ने विश्व कप में 49 विकेट लिए हैं।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAM.COM

इन खिलाड़ियों ने लपके सर्वाधिक कैच