हिना खान ने लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड फंक्शन में सिंड्रेला लुक कैरी किया था। एक्ट्रेस की व्हाइट चमचमाती ड्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थी।
हिना इस ब्यूटिफुल ड्रेस संग बेहद किलर पोज दे रही हैं।
एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की इस प्रिटी ड्रेस संग अमेजिंग हेयर बन हेयरस्टाइल बनाई हुई है। जो हिना को और ज्यादा चार्मिंग लुक दे रही है।
हिना ने इस सफेद रंग की फ्रिल ड्रेस संग कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी कैरी की हुई है। जो एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रही है।
अवार्ड फंक्शन में हिना खान अपने इस प्रिटी ड्रेस और लुक के चलते लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहीं।
दीवा अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से फैंस को दीवाना बनाने में कसर नहीं छोडती।