व्हाइट कलर की चमचमाती फ्रिल ड्रेस मे दिखा Hina Khan का सिंड्रेला लुक


By Shradha Upadhyay29, Sep 2022 01:29 PMjagran.com

गॉर्जियस ड्रेस

हिना खान ने लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड फंक्शन में सिंड्रेला लुक कैरी किया था। एक्ट्रेस की व्हाइट चमचमाती ड्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थी।

किलर पोज

हिना इस ब्यूटिफुल ड्रेस संग बेहद किलर पोज दे रही हैं।

अमेजिंग हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की इस प्रिटी ड्रेस संग अमेजिंग हेयर बन हेयरस्टाइल बनाई हुई है। जो हिना को और ज्यादा चार्मिंग लुक दे रही है।

कंट्रास्ट ज्वैलरी

हिना ने इस सफेद रंग की फ्रिल ड्रेस संग कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी कैरी की हुई है। जो एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रही है।

लाइमलाइट

अवार्ड फंक्शन में हिना खान अपने इस प्रिटी ड्रेस और लुक के चलते लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहीं।

चार्मिंग पर्सनैलिटी

दीवा अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से फैंस को दीवाना बनाने में कसर नहीं छोडती।

ALL PHOTO CREDIT - INSTAGRAM

Vikram Vedha में शानदार किरदार निभाते नजर आएंगे ऋतिक रोशन समेत ये सितारे