ईद पर चांद जैसी चमक देंगे हिना खान के ये सूट लुक्स


By Shradha Upadhyay07, Apr 2023 07:53 PMjagran.com

रमजान महीना

इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं। वही आखिर में ईद का त्यौहार मनाया जाता है।

ईद की चमक

वही आज हम आपको हिना खान का सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं जो कि आपके ईद लुक की चमक बढ़ा देंगे।

अनारकली सूट

इस ब्लू और ग्रीन के अनारकली सूट में में हिना काफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

फ्रंट कट

इस समर में ये फ्रंट कट सूट आपके ईद लुक को और प्रिटी बना देगा।

सिल्क सूट

इस ईद आप हिना के इस अनारकली सिल्क सूट को पहन कर खुद को शानदार बना सकती हैं।

शरारा सूट

एक्ट्रेस का ये कॉटन शरारा सूट आपको काफी एलीगेंट लुक देगा।

स्ट्रेट सूट

यदि कुछ सिंपल सोबर रहने का मन है तो हिना का ये स्ट्रेट सूट भी अच्छा ऑप्शन है।

चांद जैसी चमक

ऐसे में आप ईद पर चांद जैसी चमक के लिए हिना के इन सूट को ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

इन टीवी एक्ट्रेसेस के नामों पर रखें अपनी बेटी का नाम