इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं। वही आखिर में ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
वही आज हम आपको हिना खान का सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं जो कि आपके ईद लुक की चमक बढ़ा देंगे।
इस ब्लू और ग्रीन के अनारकली सूट में में हिना काफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस समर में ये फ्रंट कट सूट आपके ईद लुक को और प्रिटी बना देगा।
इस ईद आप हिना के इस अनारकली सिल्क सूट को पहन कर खुद को शानदार बना सकती हैं।
एक्ट्रेस का ये कॉटन शरारा सूट आपको काफी एलीगेंट लुक देगा।
यदि कुछ सिंपल सोबर रहने का मन है तो हिना का ये स्ट्रेट सूट भी अच्छा ऑप्शन है।
ऐसे में आप ईद पर चांद जैसी चमक के लिए हिना के इन सूट को ट्राई कर सकती हैं।