क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, यह खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस खेल के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड् की बात करेंगे।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक ओडीआई में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, चामिंडा वास ने एक विकेट में 8 विकेट लिए हैं। चामिंडा वास का यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।
श्रीलंका के ही महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1334 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर रमेश सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं, सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।
रोहित शर्मा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है, रोहित ने 264 रन बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।
डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट मैचों में 99 का औसत है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है। ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल के नाम टी20 में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, युजवेंद्र ने भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
क्रिकेट में 90 के रनों पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन करियर के दौरान सबसे ज्यादा बार 90 पर आउट हुए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com