जानिए द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास


By Farhan Khan03, Jun 2023 11:13 AMjagran.com

फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून 2023 तक खेला जाएगा।

157 रनों से जीत

टीम इंडिया ने अपना लास्ट फाइनल 157 रनों से जीता था, जिसमें कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां अपना आखिरी टेस्ट 135 रनों से हारा था।

द ओवल मैदान

हालांकि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

समय

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा।

टीम इंडिया

टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी।

चार मुकाबले

टीम इंडिया ने साल 2010 से द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर कुल चार मुकाबले खेले हैं।

एक मुकाबले में जीत

इस दौरान टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं, जबकि महज एक मुकाबले में जीत मिली हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम को बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर साल 2010 से कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को एक में जीत मिली।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सफल हुई धोनी के घुटने की सर्जरी, जानिए अपडेट