8 मार्च को होली का पर्व है, इस अवसर पर कई दिनों की छुट्टियां भी हैं। यदि आप भी परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मार्च के समय में गर्मियां आपके दरवाजे पर खड़ी होती हैं और हिल स्टेशन गुलजार रहते हैं। इस समय आप धर्मशाला जा सकते हैं।
यदि आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो गुलमर्ग में बर्फबारी का यह आखिरी समय होता है। आप यहां बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
सर्दी और गर्मियों के बीच का समय तवांग ही होता है। रोमांटिक फीलिंग के लिए आप तवांग जा सकते हैं।
मार्च के महीने में गोवा में कार्निवाल फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है। यह महीना गोवा घूमने के लिए परफेक्ट हो सकता है।
लग्जरी वीकेंड बिताने के लिए उदयपुर बेस्ट है। आप यहां पर सिटी पैलेस, लेक प्लेस, विन्टेज कार म्यूज़ियम, जैसामंद झील का आनंद ले सकते हैं।
घने जंगल और खूबसूरत पर्वतों से घिरा वायनाड घूमने के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। यदि आप खुद को भीड़ से अलग होली सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो वायनाड आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।
दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहने वाले लोगों के लिए जिम कॉर्बेट शानदार जगह है। यहां की जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।