ये चीजें तुरंत उतारेंगी भांग और एल्कोहॉल का हैंगओवर


By Shradha Upadhyay08, Mar 2023 07:59 PMjagran.com

होली फेस्टिवल

होली का त्यौहार हो और भांग और एल्कोहॉल न हो तो कुछ लोगो का मजा ही अधूरा रह जाता है। वही इन चीजों का अधिक सेवन हमें परेशान भी कर देता है।

हैंगओवर

तो यदि आपको भी होली के बाद दोस्तों के साथ भांग और एल्कोहॉल का सेवन करके अभी तक हैंगओवर नहीं उतरा है तो तुरंत इन चीजों का सेवन करें।

नींबू पानी

यदि आपको भांग या एल्कोहॉल का सेवन करने के कई घंटों बाद भी यदि आप असहज महसूस कर रहे हो तो तुरंत एक गिलास पानी में एक नींबू डालकर पिएं।

नारियल पानी

नारियल पानी भी हैंगओवर उतारने में लाभदायक साबित होता है।

दही

यदि आपको भाग या एल्कोहॉल ज्यादा चढ़ गई है तो आप दही भी खा सकती हैं।

खट्टे फल

इन हालत में आप खट्टे फलों का भी सेवन कर सकते हैं। ये भी नशा उतारने में सहायता करते हैं।

वजह ?

भांग या ड्रिंक करने से शरीर में पोटैशियम की कमी होने लगती है। जिसके चलते शरीर में शारीरिक और मानसिक थकावट होने लगती है।

मीठे से परहेज

हमें भांग या एल्कोहॉल के बाद मीठा खाने से दूर रहना चाहिए। अन्यथा ये आपको और ज्यादा प्रभावित करेगी।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

होली पर पकवान खाने से हुई एसिडिटी ? करें ये उपाय