इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर बनी ये 5 फिल्में


By Shradha Upadhyay11, Oct 2023 06:10 PMjagran.com

इजराइल-फिलिस्तीन विवाद

इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन विवाद जमकर चर्चाओं में छाया हुआ है। हमास द्वारा इजराइल पर किए गए इस हमले को 75 साल के इतिहास में सबसे भयानक हमला बताया जा रहा है।

फिल्में

वही क्या आप जानते हैं इन दोनों देशों के हमले पर पहले कई हॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

ए बॉटल एंड द गाजा सी

इस फिल्म में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बिगड़ते रिश्तो को दिखाया गया है। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बेथलहम

इस फिल्म में आपको इजराइली सर्विस सीक्रेट ऑफिसर और फिलिस्तीनी इनफॉर्मर की कहानी देखने को मिलेगी। यह भी अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

अजामी

यह हॉलीवुड फिल्म भी इजराइल और फिलिस्तीन विवादों पर बनी है। यह आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।

पैराडाइज नाउ

इस मूवी में दो पुरुषो की कहानी दिखाई गई है। जो कि इजराइल में आत्मघाती हमले की तैयारी करते हैं। यह फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है।

डबल एज

इस शानदार हॉलीवुड फिल्म में एक अमेरिकन पत्रकार के इजराइल में जाकर इनफार्मेशन कलेक्ट करने पर बेस्ड है। इसे आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Aamir Khan New Movie: तारे जमीन पर की तर्ज पर आएगी नई फिल्म