एड़ी के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय


By Abhishek Pandey20, Jan 2023 05:19 PMjagran.com

एड़ियों में दर्द

कई लोगों की शिकायत रहती है कि जमीन पर पैर रखते ही एड़ी में चुभन का सामना करना पड़ता है।

घरेलू उपाय

आप एड़ियों में होने वाले इस दर्द से घरेलू उपाय के जरिए राहत पा सकते हैं।

हल्दी-दूध

रोजाना एक गिलास हल्दी-दूध का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको कुछ दिनों में लाभ मिल सकता है।

न पहनें हील्स

यदि आप हील्स की चप्पल और जूते पहनने की शौकीन हैं, तो इस आदत को बदल दें। क्योंकि यह रक्त प्रवाह को असामान्य करता है।

गुनगुना पानी में सेंधा नमक

अगर आपको हील स्‍पर की वजह से एड़ी में दर्द हो रहा है तो गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर पैरों को उसमें कुछ देर तक डुबोए रखें, इससे दर्द से राहत मिलेगी।

सरसों का तेल

लगाएं दर्द से राहत पाने के लिए एड़ियो को साफ करें और हल्का गर्म सरसों का तेल एड़ी पर लगाएं।

मछली के तेल से करें मालिश

मछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। तीन से चार बूंद मछली का तेल लें और इससे मालिश करें।

हाई ब्लड शुगर के स्तर को कम रखते हैं ये 5 तरह के ड्राईफ्रूट्स