गर्मियों में अक्सर पसीना और तेल नजर आता है। कुछ लोगों की ऑयली स्किन होती है, उनको और दिक्कत होती है।
इनको हटाने के लिए लोग मंहगे-मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर ऑयली स्किन को हटाया जा सकता है।
पपीते के स्क्रब से ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है। इसे बनाने के लिए पपीते के टुकड़े में नींबू का रस मिलाएं। इससे ऑयली स्किन हटाने में मदद मिलेगी।
कॉफी को दही के साथ लगाने पर स्किन का ऑयल दूर होता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में थोड़ा दही मिलाएं। चेहरे पर रोजाना इसे 5 मिनट तक लगाएं।
स्किन केयर के लिए चावल का इस्तेमाल किया जाता है। चावल के आटे में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे ऑयल की परत हटती है और चेहरे पर निखार आता है।
इसको बनाने के लिए टमाटर के रस में थोड़ी चीनी मिलाएं। इसे चेहरे पर 5 मिनट रोजाना लगाने से डार्क सर्कल्स में राहत मिलेगी।
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।
हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर ऑयली स्किन को दूर किया जा सकता है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com