होली पर पकवान खाने से हुई एसिडिटी ? करें ये उपाय


By Shradha Upadhyay08, Mar 2023 07:01 PMjagran.com

होली फेस्टिवल

कोई भी त्यौहार को घर में हर तरह की ड्रिंक्स और तली भुनी चीजें आदि चीजें तो जरूर बनती हैं। जिससे कई तरह की समस्या होने लगती है।

एसिडिटी

पकवान खाने के बाद जो सबसे बड़ी समस्या होती है वो है डाइजेशन की। जी हां अक्सर आपने त्यौहारों के बाद लोगो को एसिडिटी से जूझते देखा होगा।

घरेलू उपाय

ऐसे में आज आइये जाने पकवान खाकर हुई अपच को दूर करने के घरेलू उपाय।

तुलसी

ऑयली चीजें खाकर अगर एसिडिटी की समस्या हो रही हो तो आप तुरंत राहत के लिए तुलसी के पत्ते चबाएं।

अदरक

पेट संबंधी समस्या को दूर करने में एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल गुणों से युक्त अदरक भी फायदेमंद होता है।

कच्ची सौंफ

कच्ची सौंफ भी अपच और डाइजेशन को ठीक करने में मदद करती है।

गुड़

खाना पचाने और हाजमा ठीक करने में गुड़ और गुड़ का पानी भी बेहद लाभकारी होता है।

केला

तला भुना खाने के बाद यदि आपको लूजमोशन की समस्या हो रही हो तो केला खाना अच्छा होगा।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलेंगे 5 फायदे