हर दूसरे दिन शैम्पू करें। इससे बालों में पसीने और धूल की वजह से गंदगी नहीं जमेगी। ऑर्गैनिक शैम्पू या माइल्ड शैम्पू चुनें।
गीले बालों को कभी न बांधें। हमेशा बालों को अच्छी तरह सुखाएं और उसके बाद ही बांधें। बालों में गीलेपन से बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का मौका मिलता है।
स्कैल्प नें खुजली के लिए आप गर्मियों में सिर में इंफेक्शन का ख़तरा कम करने के लिए एंटी बैक्टीरियल तत्वों जैसे कि नीम ऑयल, टी-ट्री ऑयल आदि से सिर की मालिश कर सकते हैं।
इसके अलावा दही से सिर की त्वचा की मालिश करने से खुजली दूर हो सकती है। साथ ही बालों में चमक भी आती है। इसे सप्ताह में तीन-चार बार लगाएं।
प्याज़ का रस निकालें और फिर कॉटन की मदद से सिर की त्वचा पर लगाएं। इसे 20 मिनट लगा रहने दें और फिर शैम्पी कर लें।
सिर की खुजली दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आधा कप सेब के सिरके के दो कप पानी मिला दें। अब शैम्पू करने के बाद इसे सिर पर डाल लें